सीएम बघेल ने इशारो इशारों में कसा पीएम मोदी पर तंज, बोले


Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर. दिल्ली के किसान आंदोलन  को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री का नाम लिए बिना तंज कसा है। दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, जो किसान मांग कर रहे हैं, उसे मान लेना चाहिए। अब तो दो महीने से अधिक हो गए हैं। अब एक फोन कॉल की दूरी है बोलते हैं, लेकिन फोन कॉल की दूरी को कील और तार से गुजर कर जाना होगा। एक फोन कॉल अब बहुत दूर हो गया है। दिल्ली बहुत दूर हो गई है।

मुख्यमंत्री बघेल दो दिवसीय प्रवास के लिए दिल्ली रवाना हुए। विवेकानंद हवाई अड्डे पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली प्रवास के दौरान वे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, खाद्य मंत्री पीयूष गोयल  और नागर उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान प्रदेश की सड़क परियोजनाओं में तेजी लाने के साथ ही रायपुर में एयर कार्गो मेंटिनेंस केंद्र के संबंध में बातचीत होनी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, खाद्य मंत्री गोयल से मुलाकात कर अतिरिक्त चावल के निपटान पर भी बात होगी। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने 60 लाख मीट्रिक टन चावल लेने की सैद्धांतिक सहमति दी है। इसमें राज्य की जरूरतों का चावल भी शामिल है। लेकिन अभी तक 24 लाख मीट्रिक टन की ही अनुमति मिल पाई है। पिछली बार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से फोन पर चर्चा हुई थी। अब मुलाकात कर इस पर बात की जाएगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ होगी बैठक

मुख्यमंत्री ने बताया, प्रवास के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ भी बैठक होगी। इसमें चुनावी रणनीति के साथ-साथ कई अहम मुद्दे पर चर्चा होगी। वहीं मुख्यमंत्री बघेल एक बार फिर राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की बात दोहराई।

Popular posts
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
अवैध होर्डिंग के खिलाफ निगम करेगा कार्रवाई, आयुक्त रघुवंशी ने दिए निर्देश
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image