Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, बिलासपुर रेल मंडल की टीम RPF ने राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक दबिश देकर 6 रेलवे एजेंट को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी अनुसार बिलासपुर से आई जोनल हेड टीम की कार्यवाही के तहत टिकट की कालाबाज़ारी करते आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं।
बता दे कि आज सुबह से रायपुर रेलवे आरक्षण केंद्र में RPF ने छापा मारा था जिसमे 6 रेलवे एजेंटो के साथ आरक्षण सुपरवाइजर सुदीप्तो हाजरा भी गिरफ्तार किया गया है।
जोनल हेड टीम की कार्यवाही में यह बात सामने आई है कि आरक्षण सुपरवाइजर सुदीप्तो हाजरासमेत 6 रेलवे एजेंट रैकेट के रूप में काम करते थे।
RPF ने आरक्षण सुपरवाइजर को भी किया गिरफ्तार
जिसके तहत ये रेलवे डिपार्टमेंट के अधिकारियो से सांठ गांठ करके आरक्षण कार्यालय तक आम नागरिक के लिए टिकट की उपलब्धता नहीं के बराबर रखकर सारी टिकट्स पहले ही बुक कर लेते थे जिससे आम जनता के साथ ही साथ रेलवे के राजस्व पर भी सीधा असर पड़ता था। RPF की कार्रवाई के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले की आगे जाँच में अधिकारी और एजेंटोके साथ ही साथ कई बड़े अधिकारी के नाम भी सामने आ सकते है