Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : मरवाही उपचुनाव को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों सरगर्मी चरम पर है। इसी बीच सरकार ने प्रदेश के प्रशासनिक अफसरों के प्रभार में फेरबदल किया है। जारी आदेश में 5 आईएएस अफसरों का नाम शामिल है। यह आदेश महानदी भवन के सामान्य प्रशासन विभाग से जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार सोनमणि बोरा को संसदीय कार्य विभाग का सचिव बनाया गया है। जबकि अविनाश चंपावत, सचिव खेल और युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, परदेशी सिद्धार्थ कोमल, सचिव पीएचई, अंबलगन पी को सचिव श्रम विभाग और एलेक्स पाल मेनन को राज्य नोडल अधिकारी और श्रम विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।