Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : मध्यप्रदेश के कटनी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में डिफेंस सिक्योरिटी के जवान ने जूनियर कमांडिग ऑफिसर को गोली मार दी। इस घटना में ऑफिसर की मौत हो गई।
आरोपी जवान ने कमरा बंद कर लिया है और रायफल में अभी कई राऊंड गोली होने की खबर से आयुध निर्माणी में सनसनी मची है।जानकारी के अनुसार ओएफके में डीएससी के एक जवान ने गोली मारी है। आरोपी जवान का नाम सरकार सिंह बताया जा रहा है जिसे गोली लगी है उसका नाम अशोक शिकारा बताया जा रहा है।
यह भी खबर है कि इवनिंग परेड के दौरान दोनों में विवाद हो गया था।आरोपी जवान ने खुद को कमरे के अंदर बंद कर लिया है। यहां पर कमरे के अंदर भी गोलियों की आवाज आ रही है। इससे क्षेत्र में सनसनी मची है। घटना की सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।