राज्य स्थापना दिवस पर अलंकरण समारोह का होगा वर्चुअल आयोजन


#  मुख्य सचिव ने विभागों को सम्मान के लिए समस्त कार्यवाही समय-सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश

Report manpreet singh 

 Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर 2020 के अवसर पर राज्य अलंकरण समारोह का वर्चुअल आयोजन किया जाएगा। मुख्य सचिव आर.पी. मंडल ने सभी संबंधित विभागों को राज्य सम्मान के लिए प्रविष्ठियां, विज्ञापन तथा सम्मान आदि की समस्त कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। 

 मुख्य सचिव द्वारा राज्य सम्मान के लिए तय की गई समय-सीमा के अनुसार सम्मान ग्रहिता व्यक्ति अथवा संस्था का नाम, परिचय एवं प्रशस्ति के लिए 13 अक्टूबर तक विज्ञापन देना और 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए तिथि निर्धारित की गई है। इसी तरह 20 अक्टूबर तक जूरी की बैठक और 25 अक्टूबर तक समन्वय में अनुमोदन प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गई है। मुख्य सचिव श्री मंडल ने संबंधित विभाग के द्वारा दिए जाने वाले सम्मान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्ति के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि विभाग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी तथा सम्मान संबंधी जानकारी राज्य नोडल अधिकारी संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व महंत घासीदास संग्राहालय, घड़ी चौक रायपुर 0771-2537404 को शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 

 राज्य सम्मान के तहत आदिम जाति विभाग के अंतर्गत शहीद वीरनारायण सिंह, गुरू घासीदास, हाजी हसन अली तथा डॉ. भंवर सिंह पोर्ते सम्मान शामिल हैं। खेल-कूद विभाग के अंतर्गत गुण्डाधूर तथा महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव और महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत मिनीमाता सम्मान शामिल है। सहकारिता विभाग के अंतर्गत ठाकुर प्यारे लाल सिंह सम्मान, सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत पंडित रविशंकर शुक्ल, महाराजा अग्रसेन सम्मान तथा यति यतनलाल सम्मान और संस्कृति विभाग के अंतर्गत पंडित सुन्दरलाल शर्मा, चक्रधर सम्मान तथा दाऊमंदराजी सम्मान शामिल हैं।

 इसी तरह कृषि विभाग के अंतर्गत डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान, मत्स्य पालन के अंतर्गत बिलासाबाई केंवटीन और जनसंपर्क विभाग के अंतर्गत चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार (प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार (अंग्रेजी) तथा माधवराव सप्रे फेलोशिप शामिल हैं। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत दानवीर भामाशाह सम्मान, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत धन्वन्तरी सम्मान, उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संस्कृत भाषा सम्मान, पुलिस विभाग के अंतर्गत पंडित लखन लाल मिश्र सम्मान और श्रम विभाग के अंतर्गत महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव सम्मान शामिल हैं।

Popular posts
RAIPUR SPECIAL : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
मेहंदी’ फिल्म में रानी मुखर्जी के को-स्टार रहे फराज खान का निधन
Image