Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, शहर कि मेडिकल दुकान में अवैध तरीके से नशीली दवाइयां कि बिक्री हो रही थी, अब दुकान के संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.शहर में नाबालिक बच्चों और युवाओं के बीच बढ़ते नशे के कारोबार पर पुलिस लगातार कार्यवाई कर रही है. एसपी अजय यादव के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी नशे से जुड़े कारोबारों से जुडी जानकारियां जुटा रहे हैँ. अब उरला थाना कि टीम ने सुभाष चौक स्थित आदित्य मेडिकल स्टोर के संचालक 20 वर्षीय हरीश गायकवाड़ को नशीली दवाइयां कि बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान मेडिकल संचालक दवाइयों से सम्बंधित कोई वैद्य कागज़ात नहीं दे पाया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि नशे के कारोबार के विरुद्ध ये अभियान लगातार जारी रहेगा.
जब्त दवाइयों के नाम :-
• Codistar syrup
• Lomotil compositions 2-5mg
• spasmax pain
• alpracare
मेडिकल एक्सपर्ट्स ने बताया कि ये दवाइयां ज़रुरत पड़ने पर मरीज को दी जाती हैँ, मगर इनका सेवन नशे के लिए भी किया जाता है. इसलिए बिना लाइसेंस के इसे नहीं बेचा जा सकता.