Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : कोरबा, यह मामला कोरबा जिले का है. जहाँ तमंचे के नोंक पर लूटेरों ने वारदात को दिया अंजाम कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मानिकपुर पुलिस चौकी से चंद कदम दूर लूटेरों ने तमंचे की नोंक पर 95 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये। घटना दिन के करीब 11.45 के करीब की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोबाइल दुकान संचालक अंकित केसरवानी अपने भाई के दिये पैसे को निहारिका क्षेत्र के शहीद भगत सिंह कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स के घर से लाने के लिए गया था। शहडोल में रहने वाले अंकित के भाई के पैसे को जब वो लेकर लौट रहा था, तभी रास्ते में SECL आफिसर्स मानिकपुर पुलिस चौकी से महज 250 मीटर दूर नकाबपोश दो बाइक सवाल युकवों ने स्कूटी सवार अंकित का रास्ता रोक लिया।
लूटेरों ने हथियार के बल पर अंकित के स्कूटी की डिक्की खोलवायी और फिर उसमें रखे 95 हज़ार नगद. गले में पहना चेन और हाथ से सोने की अंगुठी निकलवा ली और फरार हो गये। जाते-जाते लूटेरों ने पीड़ित अंकित के स्कूटी की चाबी भी लेकर फरार हो गये, ताकि वो पीछा नहीं कर सके। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी