Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : बिलासपुर, जोमेटो ऐप में कोल इंडिया के सहायक प्रबंधक नवीन बंसल की पत्नी को खाना मंगाना महंगा पड़ा गया और खाना नहीं आने पर कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करने पर ठगों ने फोन पे पर रिक्वेस्ट जनरेट की और उसके खाते से 8 बार में 64359 हजार रुपए से ज्यादा निकाल लिए।
ड्रीम इम्पीरिया निवासी नवीन बंसल कोल इंडिया में सहायक प्रबंधक हैं और उनकी पत्नी पूजा बंसल ने रविवार को जोमैटो से ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था। काफी समय बीतने के बाद भी ऑर्डर नहीं पहुंचा तो पूजा ने गूगल से जोमैटो के कस्टमर केयर का नंबर ढूंढा और उस पर कॉल किया। कॉल करने पर ठगों ने उनके मोबाइल में इंस्टॉल फोन-पे एप पर रिक्वेस्ट जेनरेट कर दी। साथ ही क्लिक करने के लिए कहा। पूजा ने जैसे ही क्लिक किया, उनके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 8 बार में 64359 रुपए निकल गए। लगातार ट्रांजेक्शन होने से वह परेशान हो गईं। इसके बाद ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट लेकर वह पहुंची के पास तब पुलिस ने उन्हें बताया कि आपके खाते से पैसे निकाले गए है।