Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 2958 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 2614 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है और 16 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है। बता दें कि अब प्रदेश में 27439 मरीज सक्रीय है ।
16 लोगों की मौत की खबर है। 6 मौतें रायगढ़ के अस्पतालों में हुई है। प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 27 हजार 439 है।
आज दुर्ग में 225, राजनांदगांव में 194, बालोद में 71, बेमेतरा में 22, कवर्धा में 62, रायपुर में 336, धमतरी में 94, बलौदाबाजार में 118, महासमुन्द में 90, गरियाबंद में 38, बिलासपुर में 140, रायगढ़ में 229, कोरबा में 244, जांजगीर चाम्पा में 277, मुंगेली में 46, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 7, सरगुजा में 78, कोरिया में 43, सूरजपुर में 49, बलरामपुर में 44, जशपुर में 27, बस्तर में 167, कोंडागांव में 78, दंतेवाड़ा में 70, सुकमा में 38, कांकेर में 89, नारायणपुर में 15, बीजापुर में 66 एवं अन्य राज्य से 1 मरीज मिले।