Report manpreet singh
Raipurchhattisgarh VISHESH : इंडियन आर्मी का फौजी बताकर OLX के माध्यम से डेढ़ लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। मंदिर हसौद थाना के ग्राम जुगेसर निवासी मनहोर देवांगन (किसान) ने 17 सितंबर को OLX पर विज्ञापन देखा था जिस पर जेसीबी 3DX गाड़ी जिसकी कीमत 9,50,000 रुपए थी। विज्ञापन पर दिए गए नंबर पर संपर्क करने से अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को इंडियन आर्मी में फौजी बता कर खुद की पोस्टिंग अजमेर, राजस्थान में बताई। अज्ञात मोबाइल धारक ने मनमोहन को झांसे में लेते हुए ट्रांसपोर्ट चार्ज के नाम पर पहले 17,500 रुपए मांगे व इंडियन आर्मी ऑफिस का नाम बता कर अकाउंट नंबर दिया जिस पर मनमोहन ने फोन पे के माध्यम से पैसे डाले, इसके बाद से ही यूएसबी चार्ज व विभिन्न प्रकार के बहाने करके मोबाइल धारक ने मनमोहन से वाहन बिक्री करने का झांसा देकर कुल 1,60,000 रुपयों की ठगी की। फिलहाल मोबाइल नंबर धारक के विरुद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया गया है,साइबर सेल को जानकारी साझा कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है।