Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : नई दिल्ली, खनन कंपनी त्रिवेणी अर्थमूवर्स को एनटीपीसी से छत्तीसगढ़ स्थित तलाईपल्ली कोयला खदान के विकास व परिचालन के लिये 31,428 करोड़ रुपये का एक ठेका मिला है।
एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त के साथ बताया, ‘‘त्रिवेणी अर्थमूवर्स… कोयम्बटूर की एक खनन कंपनी है। उसे एनटीपीसी से 26 अगस्त को एक अन्य खदान के विकास और परिचालन के लिये 31,428 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।’’
एनटीपीसी ने इससे पहले भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण झारखंड और छत्तीसगढ़ में स्थित कोयला खदानों के विकास के लिये बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा को दिये गये ठेकों को रद्द कर दिया था।