IPL क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते आरोपी सागर शर्मा गिरफ्तार, आरोपी से नगदी 15,000/- रूपये सहित टी.व्ही., मोबाईल फोन एवं लाखों का सट्टा पट्टी किया गया जप्त


Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान पुरानीबस्ती थानाक्षेत्र में किंग्सइलेवन पंजाब एवं रायल चलेंजर बंगलुरु के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाते पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर नगदी रुपयें एवं एक नग एलईडी टीव्ही सहित दो मोबाईल व सट्टा लिखा हुआ 15 पन्नों का डायरी व पेन जब्त किया है।



पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरानीबस्ती महामाया मंदिर के सामने एक मकान में आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिलाने की सूचना पर गुरुवार की रात बताये गये एक घर में रेड करने पर पुलिस ने एक व्यक्ति अपने मोबाईल व टीव्ही के माध्यम आईपीएल मैच में रूपये पैसो का दांव लगाकर क्रिकेट सट्टा खेलाते हुए रंगे हाथ पकडा गया। पुछताछ करने पर अपना नाम सागर शर्मा 28 वर्ष पिता स्व. विद्या भुषण शर्मा निवासी महामाया मंदिर के सामने महामाया पारा थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर बताया। जिसके कब्जे से दो नग मोबाईल मोटो एवं विवो कंपनी का एवं एक नग सैमसंग कंपनी की 42 इंच की टीव्ही एक वैशाली फर्निचर लिखी हुई डायरी जिसमें 15 पन्नो में अंको का रूपये पैसो का दांव लिखा हुआ है, एक डाट पेन तथा नगदी 15 हजार रुपयें जप्त किया है। आरोपी को धारा 91 जा.फौ का नोटिस देकर क्रिकेट सट्टा खेलाने के संबंध में धारा 4(क) जुआ एक्ट का पाये जाने गिरफ्तार किया गया। मामला जमानतीय होने व आरोपी द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर मौके में जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया है

 #  IPL क्रिकेट 2020 के मैच में खिलाया जा रहा था क्रिकेट सट्टा।

 #   किंग्स 11 पंजाब बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के दौरान खिला रहा था क्रिकेट सट्टा।

 #    साइबर सेल व थाना पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही।

 #   आरोपी सागर शर्मा को वर्ष 2018 में भी आई.पी.एल. के दौरान क्रिकेट सट्टा खिलाते किया गया था गिरफ्तार।

#    आरोपी से नगदी 15,000/- रूपये, 02 नग मोबाईल फोन, 01 नग एल ई डी टी व्ही एवं 02 लाख रूपये से उपर की सट्टा पट्टी किया गया है जप्त। आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 273/20 धारा 4 क जुआ के तहत् किया गया है अपराध पंजीबद्ध।आई.पी.एल. सट्टा खिलाने/खेलने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार रहेगा जारी।

विवरण – रायपुर शहर एवं प्रदेश में आई.पी.एल 2020 के क्रिकेट मैचों में बडे पैमाने पर सट्टा खिलाने कि सूचनाएं लगातार मिलने पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय कुमार यादव द्वारा रायपुर पुलिस को क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी के मार्गदर्शन में प्रभारी सायबर सेल श्री रमाकांत साहू के नेतृत्व में रायपुर पुलिस द्वारा क्रिकेट सट्टा के खाईवालों पर लगातार नजर रखकर मुखबीर तैनात किए गए थे। इसी क्रम में दिनांक 24.09.2020 को टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि किंग्स 11 पंजाब बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मध्य चल रहे मैच में थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत महामाया पारा स्थित एक मकान में क्रिकेट सट्टा खिलाया जा रहा है। सूचना पर सायबर सेल व थाना पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम ने मुखबीर द्वारा बताये मकान पर रेड कार्यवाही कर किंग्स 11 पंजाब बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के दौरान लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाते सागर शर्मा को रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी सागर शर्मा द्वारा लाईन लेकर क्रिकेट सट्टा खिलाया जाना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी सागर शर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी 15,000/- रूपये, 02 नग मोबाईल फोन, 01 नग एल ई डी टी व्ही एवं 02 लाख रूपये से उपर की सट्टा-पट्टी जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती मंे अपराध क्रमांक 273/20 धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया। आई.पी.एल. क्रिकेट सट्टा/सट्टा एवं जुआ खेलने/खिलाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

गिरफ्तार आरोपी – सागर शर्मा पिता स्व0 विद्या भूषण शर्मा उम्र 28 साल निवासी महामाया मंदिर के सामने पुरानी बस्ती रायपुर।

Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया - धोखाधड़ी का मामला
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
RAIPUR SPECIAL : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया
Image
अर्जेंटीना मे ऑनलाइन संसद में पार्टनर के स्तनों को सांसद करने लगे किस - वीडियो था लाइव, हो गए निलंबित
Image