ऑनलाइन स्कूल व्यपार के नाम पर अब नही होगी पालकों से फीस की ठगी


Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, विश्वव्यापी कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में छत्तीसगढ़ सरकार जनता को तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया करवा रही है ताकि उन्हें किसी प्रकार से कोई भी परेशानी ना हो।चाहे बात राशन की हो या शिक्षा की दोनों ही सूरत में सरकार अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है

यही कारण है कि कोरोना काल मे पालकों को राहत पहुंचाने के लिए बुपेश सरकार ने फीस नियामक आयोग का गठन किया जिसके अंतर्गत कोई भी निजी स्कूल के संचालक पालकों पर फीस जमा करने का दबाव नहीं बना सकते और ना ही फीस जमा नहीं करने पर बच्चों को पढ़ाने से इंकार कर सकते हैं।

ऐसा करके सरकार ने मानवता का एक परिचय तो जरूर दिया लेकिन वहीं दूसरी ओर निजी स्कूलों के संचालक बार-बार सरकार के इस नियमों को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं पालकों को फीस नहीं जमा करने पर स्कूल से बच्चों को निकालने की धमकी दी जाती है तो वही वर्चुअल क्लास में भी बच्चों को पढ़ाया नहीं जाता।

ऐसे में पालकों के बीच एक तरफ गड्ढा एक तरफ खाई वाली स्थिति बनी हुई है जिसको देखते हुए भूपेश सरकार ने अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किया और आज उसका परिणाम भी यह है कि निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए सरकार ने फीस नियामक आयोग का गठन किया जो कार्य पिछले 15 सालों में भाजपा की सरकार नहीं कर पाई उसे कांग्रेस सरकार ने विधानसभा सत्र में पारित कर एक अनूठी मिसाल पेश की है।

लेकिन इसी बीच इस मामले को लेकर पक्ष विपक्ष में एक बार फिर घमासान जारी है जहां भाजपा बार-बार भूपेश सरकार पर उंगली उठाने से बाज नहीं आ रही तो वहीं दूसरी ओर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने भाजपा सरकार पर उंगली उठाते हुए निजी स्कूलों और भाजपा सरकार के बीच सांठगांठ होने की बात कही। संजीव शुक्ला ने कहा कि निजी स्कूलों पर भाजपा की मेहरबानी क्यों? आखिर यह रिश्ता क्या कहलाता है।

वहीं कुछ निजी स्कूलों के संचालक कर्मचारियों और शिक्षकों को वेतन का भुगतान भी नहीं करते और इसके लिए अब उनके पास एक रटा रटाया बहाना है कि जब तक बच्चों के पालक फीस नहीं देंगे तो हम कर्मचारियों को पैसे कैसे देंगे ऐसे में जो भी स्कूल के कर्मचारी और शिक्षक हैं


वह भी अपनी शिकायत गुप्त पत्र माध्यम से सरकार से कर सकते हैं बता दें कि सरकार द्वारा बार-बार निजी स्कूलों को फीस नहीं लेने की चेतावनी देने के बाद भी कुछ निजी स्कूल ऐसे हैं


जो बच्चों का एडमिशन फीस भी वसूल चुके हैं ऐसे में जो भी पालक हैं जिन्होंने बच्चों का स्कूल फीस चाहे वह एडमिशन के लिए ही क्यों न दिया गया हो भुगतान किया है तो फीस के बिल के साथ आप अपनी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी या सीधे मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से कर सकते 

Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया - धोखाधड़ी का मामला
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
RAIPUR SPECIAL : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया
Image
अर्जेंटीना मे ऑनलाइन संसद में पार्टनर के स्तनों को सांसद करने लगे किस - वीडियो था लाइव, हो गए निलंबित
Image