Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : अब लोगों को आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। देशभर में वाहन पंजीकरण, लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस (DL) आदि नवीनीकरण के कार्य आधार बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से जोड़ने का प्रस्ताव केंद्र सरकार ने तैयार किया है। सभी को ऑनलाइन नवीनीकरण से काफी सुविधा महसूस होगी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने यह प्रस्ताव सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के पास भेजा है। सड़क परिवहन मंत्रालय का कहना है कि लोगों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की ऑनलाइन सुविधा होनी चाहिए। साथ ही वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पता बदलने जैसे कार्यों को भी आधार बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से संबंध बनाना चाहिए। इससे ड्राइविंग लाइसेंस का फर्जीवाड़ा भी रुकेगा