Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : बीजापुर, छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में सर्चिंग पर निकली पुलिस की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस की टीम ने नक्सली संगठन के डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने डॉक्टर को चिपुरभट्टी और पुसबाका इलाके से गिरफ्तार किया है।फिलहाल गिरफ्तार नक्सली डॉक्टर से पूछताछ जारी है।मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ 168 बटालियन और कोबरा की टीम चिपुरभट्टी और पुसबाका इलाके में सर्चिंग पर निकली थी।इसी दौरान सर्चिंग जवानों ने नक्सली संगठन के डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।मामला बासागुड़ा थाना क्षेत्र का है।