छत्तीसगढ़ को कर्ज में डुबो रही है भूपेश सरकार – बृजमोहन अग्रवाल, राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता.


#   राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता.

#   मंडल स्तर पर सक्षम लोगो से सेवा केंद्र व 20- 20 बेड के कोविड- सेंटर खोलने का आह्वान .

रायपुर, भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मनाए जा रहे ” सेवा सप्ताह ” के अंतर्गत आज रायपुर दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ताओं को बेबीनार ,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर तीखे आरोप लगाएं ।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है । रायपुर राजधानी सहित प्रदेश कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है । राज्य सरकार की सरकारी व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है । राज्य सरकार 5 माह के भरपूर समय मिलने के बाद भी कोरोना – को लेकर पर्याप्त टेस्ट ,, कोविड- सेंटर कवरन्टीन सेंटर ,, अस्पताल , व बिस्तर की व्यवस्था नहीं कर पाई है । प्रदेश में चहुँओर भगदड़ की स्थिति है ।सरकारी अस्पताल में जगह नही है , निजी अस्पताल जनता के पहुच से बाहर है । मरीज इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं । सरकार ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि हमारे कार्यकर्ताओं ने कोरोना के संक्रमण काल में भी पीड़ित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था , सूखा राशन की व्यवस्था करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी । वार्ड स्तर पर मास्क का वितरण किया सैनिटाइजर का वितरण किया। बस्तियों में हरी सब्जियों का वितरण किया । जरूरतमंद लोगों की सेवा की , इसके लिए आप सब बधाई के पात्र हैं आप लोगों को भी स्वयं के परिवार को देखते हुए सचेत रहकर सेवा कार्य मे लगे रहने की जरूरत है ।

श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि कोरोना काल के कारण पार्टी इस अवसर पर सेवा सप्ताह मना रही है । जिसके तहत हमारे कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण गरीब बस्तियों में सेवा , सूखा राशन वितरण ,, मास्क वितरण व सेनीटाइजर वितरण का काम किया है ।

उन्होंने मोदी सरकार के 6 वर्षों के कार्यकाल को अद्वितीय बताते हुए कहा कि हम सरकार के उपलब्धि को घर घर तक ले जाएंगे । नरेंद्र मोदी ने भारत का मान सम्मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है। कश्मीर से धारा 370 समाप्त किया । देश में भ्रष्टाचार मुक्त एक नई कार्य पद्धति विकसित कर लोगों के सामने पेश की जिसमें सरकार व जनता के बीच योजनाओं के पैसे सीधे खाते में भेजने का काम प्रारंभ हुआ , और बिचौलियों को शासन के योजनाओं से भागना पड़ा । नरेंद्र मोदी ने भारत का आर्थिक ही नहीं सामरिक विकास भी किया है । नरेंद्र मोदी एक कुशल योजनाकार है उन्होंने नई योजनाएं बनाई ही नहीं बल्कि उन योजनाओं को जमीन पर उतार कर दिखाया है । चाहे स्वच्छ भारत योजना हो , प्रधानमंत्री आवास योजना हो , जन धन योजना हो ,मुद्रा योजना , कौसल उन्नयन की योजना हो ,या फिर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की योजना , इन योजनाओं का फायदा सीधे-सीधे हितग्राहियों को हो रहा है ।हमारे प्रधानमंत्री में 70 साल की उम्र में भी 18 साल के युवा जैसा जोश है ।

श्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना अंश नहीं दे पा रही है जिसके चलते छत्तीसगढ़ के गरीब लोगों को इस योजना का अधिकतम लाभ नहीं मिल पा रहा है ।

श्री अग्रवाल ने कल लोकसभा में पास तीन कृषी विधेयकों पर चर्चा करते हुए कहा कि यह विधेयक किसानों के विकास के दिशा में मील का पत्थर साबित होगा । इस विधेयक के आने के बाद किसानों को अपने ऊपज का पूरा दाम मिलेगा किसान बिचौलियों से मुक्त होंगे और अपनी उत्पादन अपने अनुसार देश के किसी भी मंडी में जहां उन्हें अधिकतम दाम मिलेगा वहां पे बेच सकेंगे अब किसानों के लिए एक देश एक बाजार की व्यवस्था की गई है । उन्होंने कहा कि कांग्रेसी एवं विपक्षी दल विधेयक को लेकर किसानों के मन में भ्रम फैला रही हैं जबकि केंद्र सरकार ने पहले ही तय कर दिया है कि एमएसपी चालू रहेगी व मंडिया बंद नहीं होंगी बल्कि किसान को जहां भी अधिक कीमत मिलेगी किसान वहां अपना ऊपर बेच सकते हैं

श्री अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अपनी सुरक्षा के साथ-साथ सुरक्षा सप्ताह के तहत भाजपा के कार्यकर्ता कोविड-19 से प्रभावित परिवारों के सेवा में भी लगे उन्होंने आह्वान किया कि संपन्न लोग मंडल स्तर पर 20 20 बैठ के कोविड- का संचालन करें बजिसमें नॉन सिंमटोमेटिक मरीज जिनके घर में रहने की सुविधा नहीं है ऐसे लोगों को इन सेंटरों में रखकर उनके लिए भोजन , दवा एवं अन्य व्यवस्था भी करें ।

बेबीनार को जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श श्रीचंद सुंदरानी ने संबोधित किया । कार्यक्रम में कार्यक्रम के प्रभारी योगी अग्रवाल सहित भाजपा के जिला पदाधिकारी मंडल के पूर्व अध्यक्ष , मंडल अध्यक्ष महामंत्री, मंडल पदाधिकारी , वार्ड अध्यक्ष , भाजपा के पार्षद गण , एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे ।।

Popular posts
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image