कल दोपहर राजधानी में लॉकडाउन को लेकर बुलायी गयी बड़ी बैठक - प्रभारी मंत्रीयों और कलेक्टर महोदय की मौजूदगी में फैसला होगा , लॉकडाउन बढ़ेगा या फिर खत्म


Report manpreet singh 

RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, राजधानी में लॉकडाउन को लेकर एक एक बड़ी बैठक होने जा रही है। प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में लॉकडाउन को बढ़ाने या ना बढ़ाने को लेकर चर्चा की जायेगी। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे, जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारी, विधायक व सांसद भी मौजूद रहेंगे। कलेक्टर एस भारतीदासन नेे छत्तीसगढ़ विशेष से चर्चा से चर्चा मे बताया कि दोपहर बाद कल बैठक में लॉकडाउन को लेकर चर्चा की जायेगी, उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा l

हालांकि जिस तरह से सूचना मिल रही है, उसके मुताबिक लॉकडाउन में बढ़ोत्तरी को लेकर ना के बराबर संभावना है। हालांकि फिर भी कोरोना के 14 दिन के सायकल को देखते हुए कुछ एक सप्ताह के लिए और लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकता है। लेकिन छत्तीसगढ़ विशेष से चर्चा से बातचीत में शीर्ष अधिकारियों ने लॉकडाउन को बढ़ाने की संभावना ना के बराबर बतायी है।

आपको बता दें कि 22 सितंबर से लगे एक सप्ताह का लॉकडाउन 28 सितंबर की रात खत्म हो रही है। लिहाजा कल दोपहर बुलायी गयी बैठक में ये निर्णय लिया जायेगा कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाये या नहीं। हालांकि कोरोना के आंकड़ों में इस लॉकडाउन के दौरान किसी तरह की कमी देखने को नहीं मिली है। उलट शनिवार को औसत 2500 का आंकड़ा अचानक से 4000 के करीब पहुंच गया। राजधानी में औसत 700 से ज्यादा मरीज सिर्फ राजधानी मे मिल रहे हैं। शनिवार को तो आंकड़ा बेहद डरावना था, क्योंकि प्रदेश के 28 जिलों में से 14 जिलों में 100 से ज्यादा मरीज मिले थे। छत्तीसगढ़ विशेष आम नागरिको से अपील करता है कि लॉक डाउन आगे बड़े ना बड़े पर आप सब समझदारी से काम ले, आज बीमारी ने अपनी जगह बना ली है, ये जरूरी है कि हम सब इस बात को समझे और कार्य ना होने पर घर पर सुरक्षित रहे l कोशिश करे जितना हो सके घर से ही कार्य करे बाहर जाने से बचे, छत्तीसगढ़ विशेष नियमित रूप से इसके ऊपर अपनी निगाहें बनाए हुए है, आज जरूरत है कि हम आगे आने वाला समय को मज़ाक मे मत ले, एवं सभी कार्य घर मे रह ऑनलाइन करे l 

Popular posts
RAIPUR SPECIAL : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
मेहंदी’ फिल्म में रानी मुखर्जी के को-स्टार रहे फराज खान का निधन
Image