Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :गृह मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर एम्स ने कुछ देर पहले बयान जारी किया है,अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि अमित शाह को जनरल मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती किया गया है।
आगामी संसदीय सत्र के मद्देनजर उनका पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. वह 1-2 दिन अस्पताल में रहेंगे ।बता दें कि करीब दो हफ्ते पहले 31 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह को एम्स से डिस्चार्ज किया गया था, वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे।
जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां से डिस्चार्ज होने के बाद मेडिकल चेकअप के लिए एम्स में भर्ती थे. बीती रात अमित शाह के एक बार फिर एम्स में भर्ती कराए जाने के बाद तमाम केंद्रीय मंत्रियों ने उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए कामना की।केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान, गिरिराज सिंह समेत कई नेताओं ने अमित शाह के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की।
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने गृह मंत्री के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए कहा, ‘गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से प्रार्थना है आप जल्द से जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ हों,’ रामविलास पासवान का भी स्वास्थ्य ठीक नहीं है।उन्होंने खुद के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी।