Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, राजधानी रायपुर में देर शाम लॉकडाउन के दौरान जहां एक ओर पुलिस शहर के गली-मोहल्लो में कड़ाई से नियमें का पालन कराने सख्ती बरत रही है तो वहीं दूसरी ओर देर शाम पंडरी इलाके में एक युवक पर जानलेवा हमले की वारदात सामने आई है।
आपको बता दे कि अज्ञात हमलावरों ने पीड़ित सोनू बाघ को चाकू मारकर उसका मोबाइल लूट लिया व मौके से फ़रार हो गए। पंडरी थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि घटना मोवा ओवरब्रिज के पास की है, घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुँच घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीड़ित युवक पंडरी इलाके का निवास है व घटना के दौरान वह अपने घर जा रहा था। फिलहाल हमलावरों का कुछ पता नही चल पाया है, पुलिस इलाके में लगे CCTV कैमरा की फुटेज खंगाल अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।