Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर दी है, अब जांच कराने वाले व्यक्ति अपने फोन पर एक क्लिक करके अपनी रिपोर्ट प्राप्त कर सकेगें। टेस्ट कराने के बाद स्वास्थ्य विभाग एवं एन आई सी द्वारा तैयार किए गए स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल https://cg.nic.in/covidtest/ पर जाकर मोबाइल नंबर डालकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार जिसने सितंबर माह की 5 तारीख के बाद कोरोना टेस्ट कराया है, हो वह अपनी रिपोर्ट देख सकता है और उसका प्रिंट भी ले सकता है । एन आई सी के अधिकारी टी एन सिंह ने बताया कि इस पोर्टल को खोलकर उसके दांए तरफ ‘चेक योर कोविड टेस्ट रिजल्ट’ में क्लिक करने पर उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर पूछा जाएगा जो उसने कोरोना जांच कराते समय दिया हो । फिर उस नंबर में ओ टी पी पूछा जाएगा,जिसे डालने पर ‘व्यू योर रिपोर्ट’ आएगा जिसे सेव कर के प्रिंट लिया जा सकता है।