Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : नई दिल्ली, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बच्चों में पोषण का स्तर बढ़ाने के लिए नाश्ते या दोपहर के भोजन में उन्हें दूध देने का सुझाव दिया है। उपराष्ट्रपति ने केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के साथ बातचीत में यह सुझाव दिया। श्रीमती ईरानी ने उपराष्ट्रपति को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार सभी राज्यों को इस सुझाव पर विचार करने के लिए कहेगी, ताकि मध्याह्न भोजन में दूध को शामिल किया जा सके। इससे पहले, पशुपालन और डेयरी विभाग के सचिव अतुल चतुर्वेदी ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की। उन्होंने श्री नायडू को कोविड-19 महामारी से उत्पन्न समस्याओं से निपटने के लिए मुर्गी पालन और डेयरी क्षेत्र की मदद के लिए किए जा रहे विभिन्न उपायों की जानकारी दी। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि पशुपालन विभाग मुर्गी पालन के लिए उचित ऋण की आवश्यकता के बारे में वित्त मंत्रालय को सुझाव देने पर भी विचार करेगा।