Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : बिलासपुर, आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजी का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रोजाना सटोरिए गिरफ्तार किए जा रहे है इसके बाद भी वे सट्टा खिलाने से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला शुभम बिहार कॉलोनी का है जहां पर चार सटोरियों से पुलिस ने 50 लाख की सट्टा पट्टी और 10 हजार रुपये नगद जप्त किए। सिविल लाइन थाने के अंतर्गत आईपीएल सट्टेबाजों पर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
शुभम् विहार कॉलोनी में नंदकुमार कश्यप के मकान पर प्रशिक्षु डीएसपी सिविल लाइन प्रभार सृष्टि चंद्राकर के नेतृत्व में साइबर सेल प्रभारी कलीम खान, व टीम ने छापा मारा। वहां छत पर आरोपी राजस्थान रॉयल और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच सूनसान इलाके की छत पर टीवी, मोबाइल फोन के साथ ऑनलाइन सट्टा खिला रहे चार आरोपियों शैलेष कुमार कश्यप, तिफरा (44 साल), देव कुमार साहू, दर्राभाठा सीपत(19 साल), रूपेश खोब्रागड़े, यदुनंदन नगर (32 साल)और विनोद यादव, तिफरा (38 साल) को पुलिस ने धर दबोचा। इनसे 50 लाख रुपये की सट्टा पट्टी और 10 हजार रुपये नगद जब्त किए गए। सटोरियों से एक एलईडी टीवी, एक कलर टीवी, दो सेटअप बॉक्स और 15 नग मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया।