त्योहारी सीजन में छत्तीसगढ़ को मिली 4 सुपर फास्ट ट्रेन, 1 अक्टूबर से दुर्ग से होकर चलेंगी गाडिय़ां


Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : त्योहारी सीजन में छत्तीसगढ़ के लोगों को चार सुपर फास्ट ट्रेनें मिली है। चार सुपर फास्ट ट्रेनों का परिचालन एक अक्टूबर से पुरी तक किया जाएगा।

भिलाई. त्योहारी सीजन में छत्तीसगढ़ के लोगों को चार सुपर फास्ट ट्रेनें मिली है। चार सुपर फास्ट ट्रेनों का परिचालन एक अक्टूबर से पुरी तक किया जाएगा। जिसमें भुवनेश्वर-दुर्ग-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन, खुर्दा रोड -अहमदाबाद-खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन, भुवनेश्वर-अहमदाबाद-भुवनेश्वर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, गांधीधाम-खुर्दा रोड- गाधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शामिल है।

यहां से रवाना होगी ट्रेन

त्योहार और रेल यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने चारों गाडिय़ों का परिचालन पुरी तक करने का निर्णय लिया है। भुवनेश्वर-दुर्ग-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से पूरी तक जाएगी। पूरी-दुर्ग स्पेशल ट्रेन पूरी से 18.30 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन 11.55 बजे दुर्ग पहुंचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी दुर्ग- पूरी स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 16.10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 9.15 बजे पुुरी पहुंचेगी ।

खुर्दा रोड अहमदाबाद-खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन परिचालन सप्ताह में चार दिन रहेगा। पुरी -अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन पुरी से 17.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन अहमदाबाद 7.25 बजे पहुचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी अहमदाबाद- पुरी स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 18.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 8.55 बजे पुरी पहुचेगी।

पुरी तक जाएगा स्पेशल ट्रेन

भुवनेश्वर-अहमदाबाद-भुवनेश्वर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 सितंबर से पुरी तक होगा। पुरी-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सप्ताह में (हर बुधवार को) 30 सितंबर को पूरी से 18.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन अहमदाबाद 7.25 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी 2 अक्टूबर से अहमदाबाद- पूरी स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से 18.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन पुरी 8.10 बजे पहुंचेगी।

एक अक्टूबर से पुरी-गांंधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में (हर शनिवार को ) पुरी से 10.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन गांधीधाम 6.40 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी 3 अक्टूबर से गांधीधाम-पुरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में प्रत्येक बुधवार को होगी। 3 अक्टूबर से गांधीधाम से 23 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 19 बजे पुरी पहुंचेगी।

Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया - धोखाधड़ी का मामला
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
RAIPUR SPECIAL : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया
Image
अर्जेंटीना मे ऑनलाइन संसद में पार्टनर के स्तनों को सांसद करने लगे किस - वीडियो था लाइव, हो गए निलंबित
Image