Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : रायपुर, 17 ग्राम कोकीन के साथ दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजधानी रायपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरन बाजार स्थित पॉलिटेक्निक काॅलेज के सामने 2 व्यक्ति को कोकीन बेचने की फिराक में ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 17 ग्राम कोकीन बरामद की गई, कोकीन की कीमत 01 लाख 70 हजार रुपए आंकी गई है। वहीं नशीले पदार्थ कोकीन का कारोबार करने वालों का लिंक मुम्बई से जुड़ा हुआ है, जहां से माल की सप्लाई होती है। पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली डी.सी. पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों को रंगे हाथ कोकिन बिक्री करते गिरफ्तार किया गया है।