Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : वैश्विक महामारी कोरोना नासूर बना हुआ है. तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भारतीय चिकित्सा एवं अनुसंधान परिषद ने दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी कर दी है. इस रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि देश के हर 15 में से 1 नागरिक कोरोना वायरस से संक्रमण की चपेट में आ चुका है
आईसीएमआर की ओर से जारी दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक शहरी मलिन बस्तियों में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले अधिक सामने आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के 15.6 फीसदी मामले शहरी मलिन बस्तियों से सामने आए हैं. वहीं स्लम से बाहर यानी नगरीय अन्य इलाकों से 8.2 फीसदी मामले सामने आए हैं.
ग्रामीण इलाकों में हालात शहरी इलाकों की तुलना में काफी अच्छे हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की स्थिति ग्रामीण इलाकों में कम है. ग्रामीण इलाकों में संक्रमण की रफ्तार 4.4 फीसदी है. गौरतलब है कि सीरो सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भी यह कहा गया था कि कोरोना वायरस से संक्रमण के खतरे की जद में बड़ी आबादी है.