Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, राजधानी रायपुर से एक खबर आई है जहाँ अंबेडकर अस्पताल की नर्स और उसके सहयोगी ने एक कोरोना संक्रमित से इंजेक्शन लगाने के बाद 10 हज़ार की वसूली का प्रयास किया है । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब ठगी का रैकेट भी शुरू हो गया है। कोरोना के इलाज और दवाई के नाम पर मरीजों को झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूली जा रही है। रायपुर में एक महिला मरीज को होम आइसोलेशन में ठीक करने का झांसा देकर इंजेक्शन लगा दिया। पुलिस ने अंबेडकर अस्पताल की नर्स और उसके सहयोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।