रायपुर शहर का नया हॉट स्पॉट बना अमलीडीह - पिछले 10 दिनों में मिले 321 मरीज साथ ही साथ शंकर नगर, अवंति विहार टॉप थ्री में शामिल


Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर में पिछले 10 दिनों में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले अमलीडीह से अब सामने आए हैं। तस्वीर में स्वास्थ्यकर्मी लोगों के सैंपल चेक करते हुए। साथ ही साथ शंकर नगर, अवंति विहार टॉप थ्री में, रायपुर में 20 हजार के करीब पहुंची संक्रमितों की संख्या lमाध्यामिक शिक्षा मंडल के सचिव मिले हैं संक्रमित, मंत्रालय रजिस्ट्रार सहित पूरा स्टाफ पॉजिटिव lछत्तीसगढ़ में कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुके रायपुर में संक्रमण का नया ठिकाना अमलीडीह बना है। शहर में सबसे ज्यादा केस यहीं से अब सामने आए हैं। आंकड़ों की बात करें तो पिछले एक से 10 सितंबर के बीच रायपुर में 7525 संक्रमित मिले हैं। इसमें अकेले अमलीडीह से 321 मरीज शामिल हैं। वहीं मंत्रालय रजिस्ट्रार सहित पूरे स्टाफ पॉजीटिव मिला है।

10 दिन में शहर के टॉप-10 स्थान, जहां मिले सबसे ज्यादा पॉजिटिव

स्थान संक्रमितों की संख्या

अमलीडीह 321

शंकर नगर 293

अवंति विहार 249

पचपेड़ी नाका 210

तेलीबांधा 194

देवेंद्र नगर 190

कटोरा तालाब 181

डगनिया 179

मोवा 165

सड्‌डू दलदल सिवनी 147

(यह आंकड़े 1 से 10 सितंबर के बीच के हैं। )

11 से 13 सितंबर तक बोर्ड ऑफिस बंद किया गया

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल पॉजेटिव मिले हैं। इसके बाद वे होम आइसोलेशन में चले गए हैं। वीके गोयल ओपन स्कूल के भी सचिव हैं। संयुक्त संचालक एसके भारद्वाज भी संक्रमित हैं। इसके चलते दोनों ऑफिसों को 11 से 13 सितंबर तक बंद कर दिया गया है। इसके पहले राज्य ओपन स्कूल के अकाउंट ऑफिसर प्रदीप गुप्ता की मौत हो गई थी।

रायपुर में 12 हजार के करीब एक्टिव केस, 223 की मौत

राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो गुरुवार को ही 672 मरीज मिले हैं। इसके बाद आंकड़ा 20 हजार के करीब पहुंच गया है। अब तक 19525 मरीज मिल चुके हैं। जबकि 11850 एक्टिव केस हैं। 223 मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि, 7452 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं

Popular posts
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
अवैध होर्डिंग के खिलाफ निगम करेगा कार्रवाई, आयुक्त रघुवंशी ने दिए निर्देश
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image