Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, रायपुर सेन्ट्रल जेल में 40 कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से महकमे में हडकंप मचा दिया है।इसलिए कि जहां बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है यहां तक कि राखी त्यौहार में भी जेल परिसर पूरी तरह से सील था इसके बाद आज जो खबर आई उसके मुताबिक 38 कैदी व दो जेल कर्मी संक्रमित बताये जा रहे हैं। संक्रमितों का उपचार व अन्य के टेस्ट तत्काल में करवाये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक ही ब्लाक में अधिकांश पाजिटिव मिले हैं इसलिए आसपास बैरक के कैदियों को अन्यत्र शिप्ट किए जाने के साथ सेनेटाइजेशेन करवाया जा रहा है।