Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : जांजगीर, छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के एक गांव में शनिवार की सुबह पेड़ पर युवक युवती की लाश फांसी पर लटकी मिली। ग्रामीणों ने फौरन इसकी जानकारी सरपंच को दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। शवों को उतारा गया।
पुलिस ने बताया कि जहां लाश मिली, वह मृत युवक के घर का पिछला हिस्सा है। युवती और युवक के बीच प्रेम संबंध था। युवक की पहचान संजय यादव के तौर पर हुई। यह घटना अकलतरा थाना इलाके के गांव सांकरा की है।
युवती का नाम मीना है और वह पड़ोस के गांव फरहदा की रहने वाली बताई गई है। युवती बीती रात बिना किसी से कुछ कहे युवक से मिलने आई थी। युवक के परिजनों को भी इस बारे में कुछ पता नहीं चला। संजय और मीना घर के पिछले हिस्से में मृत हालत में मिले।पुलिस को घटना स्थल से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक- युवती के कॉल डीटेल और परिजन से पूछताछ कर इस खुदकुशी के पीछे की गुत्थी को सुलझाने का प्रयास पुलिस कर रही है।