Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर ,राजधानी रायपुर Raipur के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर अब एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी। इसके लिए यहां 24 घंटे सप्ताह के सातों दिन सेवा देने वाला काउंटर शुरू किया गया है। गुरुवार को इसके उद्घाटन के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी मौजूद रहे।
एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश सहाय ने नए काउंटर का उद्घाटन किया। यह पहला मौका है जब रायपुर में स्थाई रूप से एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी, इससे पहले भोपाल, नागपुर जैसे नजदीकी एयरपोर्ट से यह सुविधा मुहैया होती थी। उद्घाटन के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस सुविधा से काफी लोगों को फायदा मिलेगा। इस एयरएंबुलेंस का संचालन एक प्राइवेट एयरलाइंस कर रही है।
अनुभवी डॉक्टर और नर्स भी रहेगी मौजूद, इतना चुकाना होगा किराया
एयर एंबुलेंस किसी भी तरह की मेडिकल एमरजेंसी में रायपुर से किसी मरीज को देश के किसी भी शहर ले जाया जा सकेगा। इस सेवा के डायरेक्टर अक्षय सिंह ने बताया कि बुकिंग के दो घंटे के भीतर एयरपोर्ट पर प्लेन उपलब्ध होगा। प्लेन में मरीज के परिवार से दो लोग या दो अटेंडर जा सकेंगे। इसमें हमारी तरफ से अनुभवी डॉक्टर और एक नर्स मौजूद होगी। इस टीम को किसी भी एमरजेंसी से निपटने के लिए ट्रेंड किया गया है।
आईसीयू से लैस होगा विमान
प्लेन के अंदरूनी हिस्से को किसी अस्पताल के प्राइवेट आईसीयू की तरह तैयार किया गया है। हार्ट या गंभीर बीमारी की स्थिति में आधुनिक मशीनों की मदद से मरीज को लाइफ सपोर्ट मिलेगा। इस का किराया 80 हजार रुपए प्रति घंटा होगा। यह एंबुलेंस देश के किसी भी शहर के लिए रायपुर से उड़ान भरेगी। सामान्य विमानों से एयर एंबुलेंस के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला विमान छोटा होता है। रायपुर में उपलब्ध होने वाला एयर एंबुलेंस विमान सी 90 बीच क्राफ्ट डबल इंजन मॉडल है।