Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH : नई दिल्ली, सांप के नाम से ही लोगों के हाथ-पांव फुलने लगते हैं। अगर सांप आपके टॉयलेट में नजर आ आए तो आपका क्या हाल होगा। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
एक व्यक्ति ने लिखा, 'मैं ह्यूस्टन में रहता हूं और हर कोई हमेशा यह सुनिश्चित करता है कि टॉयलेट का ढक्कन हमेशा नीचे हो। अगर आपके सीवर में कोई परेशानी है या फिर वो टूट जाए तो सांप ऊपर की तरफ आ जाते हैं। लोग सोचते होंगे कि सांप टॉयलेट में कैसे आ सकते हैं।
वीडियो में सांप को टॉयलेट के बाहर आते देखा गया, जिसको देखकर लोग डर गए हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर अमेरिका के मौसम विज्ञानी पायटन मालोन ने साझा किया था, जिन्होंने कहा कि उनके दोस्त गूस वेस्ट ने टेक्सास में अपने शौचालय में सांप पाया था।हैरान कर देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि टॉयलेट बाउल के अंदर से एक सांप निकला। वीडियो में एक व्यक्ति गोल्फ क्लब के साथ सांप को निकालने की कोशिश कर रहा है।
मालोन ने ट्विटर पर 29-सेकंड की क्लिप साझा करते हुए लिखा, 'मैंने हमेशा सोचा कि यह मेरा एक अतार्किक डर था, जाहिरा तौर पर नहीं, पश्चिम टेक्सास में दोस्त ने यह पाया।