Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : भिलाई, कोरोना संकट को ताक पर रख हुक्काबार में रेव पार्टी करते 16 युवक गिरफ्तार, पुलिस दबिश से मच गया हड़कंप lकोरोना संक्रमण के बीच भिलाई के एक हुक्काबार में रेव पार्टी का मामला सामने आया है। पुलिस की दबिश पड़ते ही जहां संचालक ताला लगाकर फरार हो गया। वहीं जश्न मनाते 16 युवक पुलिस की पकड़ में आ गए।
कोरोना संक्रमण के बीच भिलाई के एक हुक्काबार में रेव पार्टी का मामला सामने आया है। पुलिस की दबिश पड़ते ही जहां संचालक ताला लगाकर फरार हो गया। वहीं जश्न मनाते 16 युवक पुलिस की पकड़ में आ गए। भिलाई के आकाशगंगा संगम होटल के दूसरे माले में कुछ युवकों की बड़ी संख्या में एकत्रित होकर जश्न मनाने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस जब पार्टी वाले हुक्काबार में पहुंची तो वहां बाहर से ताला लटक रहा था। जब संचालक को बुलवाकर ताला खुलवाया तो वहां 16 युवक रेव पार्टी करते हुए जश्न मनाते मिले। पुलिस ने सभी 16 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
लग गई थी पुलिस दबिश की भनक
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। सुपेला थाना टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे पुलिस को पार्टी की सूचना मिली थी। संगम होटल के दूसरे माले पर हुक्काबार इजिप्शियन नाइट का संचालन नासीर खान व वैभव पार्टनरशिप में करते हैं। नासीर और वैभव पुलिस दबिश की सूचना मिलते ही बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए थे। बाद में ताला खुलवाया तो पार्टी से पर्दा उठा।
युवक करने लगा जवानों से बहस
पार्टी करने आया युवक कार्रवाई देखकर पुलिस वालों को वीडियो बनाने लगा। जब जवानों ने वीडियो बनाने से मना किया तो वह तैश में आ गया। खुद को वकील बताते हुए तमाशा करने लगा। किसी तरह जवानों ने उसे काबू में करते हुए नियम-कानूनों से अवगत कराया।