Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, छत्तीसगढ़ में सोमवार को 178 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। 3 मरीजों की मौत हुई है। 265 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि 178 मरीजों में रायपुर जिले से 66, दुर्ग से 32, जांजगीर-चांपा से 27, जशपुर से 25, रायगढ़ से 15, कोरबा से 4, महासमुंद से 3, सूरजपुर व धमतरी से 2-2, राजनांदगांव व कांकेर से 1-1 मरीजों की पहचान हुई है। बताया गया कि रविवार रात 14 मरीजों की पहचान भी हुई थी। इनमें दुर्ग जिले से 5, महासमुंद व जांजगीर-चांपा से 4-4 व बालोद से 1 मरीज की पहचान हुई थी। सोमवार को घोषित तीन मौतों में, मंदिर हसौद रायपुर निवासी 53 वर्षीय पुरूष को 31 जुलाई को मेडिकल कॉलेज रायपुर में भर्ती किया गया था। रात ही में मरीज की मौत हो गई थी। 2 अगस्त को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित रायपुर निवासी 37 वर्षीय पुरूष को 22 जुलाई को एम्स में भर्ती किया गया था। रविवार देर रात मरीज की मौत हो गई। डोंगरगढ़ राजनांदगांव निवासी 47 वर्षीय पुरूष को कोरोना संक्रमित होने की वजह से 28 जुलाई को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान 2 अगस्त को मौत हो गई। बताया गया है कि तीनों मरीज कोविड के अलावा अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। प्रदेश के आंकड़ों पर ध्यान दें तो अब तक कुल 9800 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है। इनमें से 7256 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। अब तक 61 मरीजों की मौत की पुष्टि हुई है। वर्तमान में 2483 एक्टिव केस