Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, छत्तीसगढ़ के एक और मंत्री ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। सूबे के कद्दावर मंत्री रविंद्र चौबे एक सप्ताह तक क्वारंटीन में रहेंगे। मंत्री रविंद्र चौबे ने एहितियातन खुद को आइसोलेट करने का फैसला लिया है।माना जा रहा है कि विधायकों के साथ संपर्क में आने के बाद मंत्री ने खुद को आइसोलेट करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि अभी मौजूदा वक्त में छत्तीसगढ़ के दो विधायक कोरोना पॉजेटिव पाये गये हैं। बिंद्रा नावागढ़ के विधायक डमरूधर पुजारी और बेमेतरा विधायक आशीष कोरोना पॉजेटिव पाये गये हैं lइससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू खुद को आइसोलेट कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के ओएसडी और पीएसओ कोरोना पॉजेटिव मिले हैं, जबकि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के पीएसओ और ड्राइव की रिपोर्ट भी संक्रमित आयी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के बाद रविंद्र चौबे तीसरे मंत्री है, जिन्होंने एहितियातन खुद को आइसोलेट कर लिया है
।