Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : कोविड -19 का कोहराम जगन पूरे विश्व मैं चिंता का कारण बना हुआ है , वहीँ पूरा भारत इस वायरस के चपेट में आ चूका है, अब छत्तीसगढ़ भी अछुता नहीं रहा l दुर्ग से आज सुबह प्राप्त रिपोर्ट में 58 कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि की गई है। जिसमें चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल नेहरू नगर से 5 डॉक्टर सहित 16 स्टाफ पॉजिटिव पाए गए हैं। रानी तराई पाटन से चार जिसमें एक परिवार से तीन संक्रमित पाए गए हैं।
चंदूलाल चंद्राकर कोविड-19 केयर सेंटर आजाद कोविड-19 केयर सेंटर एवं बीएसएफ आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि आज प्राप्त रिपोर्ट में 58 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है।जिसमें 16 मरीज चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल नेहरू नगर से हैं जिसमे 5 डॉक्टर भी शामिल है।
इसके अलावा नेहरू नगर भिलाई से एक पुरुष, वार्ड 3 मठ पारा दुर्ग से एक पुरुष, सिकोला बस्ती दुर्ग से एक पुरुष, बीएमवाई उरला से एक पुरुष, शंकर नगर वार्ड 9 दुर्ग से एक पुरुष, ऋषभ नगर दुर्ग से एक पुरुष, एवेन्यू ए सेक्टर 7 भिलाई से एक महिला एक पुरुष, तकिया पारा दुर्ग से एक पुरुष, शीतला नगर वार्ड 5 दुर्ग से एक महिला, केलाबाड़ी दुर्ग से एक पुरुष, पदमनाभपुर वार्ड 40 दुर्ग से एक महिला, शंकर नगर दुर्ग से एक महिला, बघेरा वार्ड 51 दुर्ग से एक पुरुष, पोलसाय पारा दुर्ग शिव मंदिर के पास से एक पुरुष, कैलाश नगर कुम्हारी से दो महिलाएं, पाटन दुर्ग से एक पुरुष, पहनदा रानीतराइ से एक पुरुष, डब्ल्यू एमआर सड़क सेक्टर 4 से एक पुरुष, खुर्सीपार ज़ोन 2 से एक पुरुष, सड़क 82 सेक्टर 6 से एक पुरुष, सड़क एनपीए सेक्टर 9 से एक पुरुष ,भिलाई 3 पुरैना से एक पुरुष, इंदिरा नगर डूंडेरा से पुरुष, सड़क 15 सेक्टर 2 से एक पुरुष, मरोदा टैंक आजाद पारा भिलाई से एक पुरुष ,पी एच ई ऑफिस दुर्ग से एक पुरुष, कैलाश नगर वार्ड 14 कुरूद भिलाई से एक पुरुष ,गुरु नानक नगर दुर्ग से एक पुरुष ,सत्यम बेकरी दुर्ग से एक पुरुष, दुर्ग से ही एक पुरुष ,सड़क 21 सेक्टर 4 भिलाई से एक पुरुष ,नेहरू नगर भिलाई से एक पुरुष, हनुमान मंदिर दीपक नगर दुर्ग से एक पुरुष, चंडीमंदिर डबरी पारा दुर्ग से 2 पुरुष संक्रमित पाए गए हैं।