आज छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से अस्त-व्यस्त हुआ जन जीवन, कई जिला मुख्यालयों से टूटा संपर्क, नदी नाले उफान पर, सड़कों पर लगा जाम


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह 


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : मौसम विभाग ने 24 घण्टे के लिए येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है, प्रदेश के 12 जिलों के येलो अलर्ट जारी किया गया है, 5 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने जशपुर जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश के आसार जताए हैं।


कोण्डागांव जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, बारदा नदी में पानी पुल के उपर से बह रहा है, पानी बढ़ने पर 12 से ज्यादा गावों से संपर्क जिला मुख्यालय से टूट सकता है। वहीं सुकमा में पोलमपल्ली के अतुलपारा मार्ग पर लोगों की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। उफनते नाले पर जान जोखिम में डाल कर लोग नाला पार कर रहे हैं, महिलाएं भी जोखिम में जान डाल रही है, जिसके बाद प्रशासन ने मार्ग को सील कर दिया है। यहां लगातार बारिश से अतुलपारा नाला उफान पर है।बिलाईगढ़ में बसना-बिलाईगढ़-बिलासपुर मार्ग बंद हो गया है, घरों और दुकानों में 4 फीट तक पानी भर गया है, महासमुंद जिले में 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है, लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, लेकिन किसानों के चेहरे खिल गए हैं। मौसम विभाग ने यहां भी अगले 24 घंटे तक भारी बारिश का अनुमान जारी किया है।


वही आज दुर्ग जिले में भी झमाझम बारिश हुई है, देर रात से यहां बारिश हो रही थी, कहीं कहीं सड़कों पर भी पानी भरा नजर आया। नदी-नालों में जल स्तर बढ़ा है। बलरामपुर जिले में भी सुबह से लगातार बारिश हो रही है, यहां भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।


आज बिलासपुर में भी मौसम का मिजाज बदला नजर आया यहां गरज चमक के साथ तेज बारिश शुरू हुई है, मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है, लोरमी में बीते 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, मनियारी और आगर नदी उफ़ान पर हैं, नदी किनारे बसे लोगों पर खतरा मंडरा रहा है, नदी पर बने रपटे के ऊपर से पानी जा रहा है।


सुकमा जिले में शबरी नदी का तेज़ी से जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, नेशनल हाइवे 30 पर इंजरम के पास पानी भर गया है, ज़िले का तेलंगाना और आंध्रप्रदेश से सड़क संपर्क टूट गया है। यहां मंत्री कवासी लखमा ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है, मंत्री कवासी लखमा ने ज़िला प्रशासन को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। तेलंगाना में भी तेज़ी से गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है।


इसके साथ ही आज बीजापुर जिले में लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं, मिनगाछल नदी के बाढ़ का पानी नेशनल हाईवे के ऊपर बह रहा है, जिला मुख्यालय टापू में तब्दील हो गया है, जिला मुख्यालय का संभाग मुख्यालय जगदलपुर से संपर्क टूट गया है। नेशनल हाईवे 163 जाम हो गया है। मिंगचाल के सीआरपीएफ कैम्प में भी पानी घुस गया है, कैम्प को खाली करा कर जवानों को दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है, कलेक्टर, SP और DFO बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं, क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी भी स्थिति का जायजा ले रहे हैं।


बीजापुर में देर रात भर से लगातार बारिश हो रही है, सड़कों में जलभराव से NH163 जाम हो गया है, सड़कों पर गिरे पेड़ से रास्ता जाम हो गया है, तेज बारिश से एक वाहन बह गया है, यात्री सड़कों के दोनों ओर फंसे हैं, बारिश का कहर जारी है।





Popular posts
उत्तर प्रदेश के एक ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र (Death certificate) जारी किया गया , जिसे आप भी देखे
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया - धोखाधड़ी का मामला
Image
हाथी के गोबर से बनी इस चीज का सेवन आप रोज करते हो.. जाने कैसे
Image
RAIPUR SPECIAL : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया
Image
अर्जेंटीना मे ऑनलाइन संसद में पार्टनर के स्तनों को सांसद करने लगे किस - वीडियो था लाइव, हो गए निलंबित
Image