407 वाहन में 09 क्विंटल से अधिक गांजा तस्करी करते दो अन्तर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार.जप्त गांजे की कीमत 90,30,000/- रूपये कुल जुमला कीमती 95,30,000/- रूपये.

 


0   खीरा व मक्का (भुट्टा) के बीच छुपाकर कर रहे गांजे की तस्करी.


0   जिले में अब तक की सबसे बडी कार्यवाही


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH :अंतर राज्य गांजा तस्करों को बेनकाब कर महासमुन्द जिला पुलिस ने फिर से एक बार बड़ी कामयाबी हासिल की है दो हजार तस्करों को गिरफ्तार किया है और गांजा तस्करी करने वाले आरोपियों से 9 क्विंटल गांजा जप्त किया गया है जप्त गांजा की कीमत ₹90 लाख बताई गई है।



देश में अनलाॅक के बाद से छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य ओडिशा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुंद के रास्ते किये जाने की सूचना पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को मिल रही है। जिसके चलते पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों कोे अवैध गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था।



जिस पर से सभी थाना क्षेत्रों में राजकीय एवं राष्ट्रीय राज्य मार्गो पर बल तैनात कर अवैध गांजा परिवहन करने वालो पर नजर रखी हुई थी इस बीच मुखबीर से सूचना मिली कि सीमावर्ती जिलें सम्बलपुर, बरगढ़ की ओर से सिंघोडा/सरायपाली के रास्ते गांजा का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर थाना सिंघोडा की टीम तत्काल राष्ट्रीय राज्य मार्ग 53 के नाकेबंदी कर मुखबीर से अनुसार बतायें गये वाहन का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक वाहन *टाटा 407 क्रमांक JH 01 X 3855* तेज रफ्तार से ओडिशा की ओर से आ रही थी। जिसे चेकिंग पाईन्ट एन.एच.-53 ग्राम रेहटीखोल पर रोका गया। वाहन मे दो व्यक्ति बैठे मिले। जिनसे नाम-पता पूछने पर अपना नाम श्याम सुन्दर ओरग पिता स्व. धीरस ओरग उम्र 27 वर्ष सा. ग्राम बिरंगाझर पोस्ट कोलेनबहाल थाना बिसरा जिला सुन्दरगढ, ओडिसा तथा उत्सव कुमार मिश्रा पिता राकेश चन्द्र मिश्रा उम्र 24 वर्ष सा. लसंती काॅलोनी राउरकेला थाना उदित नगर जिला सुन्दरगढ, ओडिसा के रहने वाले बताये।



यह वाहन ओडिसा से मध्यप्रदेश की ओर जा रही थी मध्यप्रदेश जाने के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा। थाना सिघोंडा की टीम को शक होने पर वाहन की तलाशी ली तब वाहन के पीछे डाले में बंद झिल्लीयों में खीरा व प्लास्टिक बोरियों में मक्का भरा हुआ मिला। जिसे ओडिसा से मध्यप्रदेश जानेे का कारण व वाहन में बंद झिल्लीयों में खीरा व बोरियों में भुट्टा भरा होने पर पूछे जाने पर गोलमोल जवाब देने लगे जवाबो में विभिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है। जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। जिनको हटाकर वाहन की चेकिंग किया तो वाहन के पीछे डाला के अंदर खिरा एवं मक्का बोरी के नीचे छिपा कर रखे 30 नग प्लास्टिक की बोरी में भरा हुआ मनोत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा मिला। बोरी को खोलकर देखने पर खाकी रंग की सेलो टेप से टेपिंग किया हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। सभी 30 बोरियों के पैकेटों को गिनती करने पर 29 बोरी में 30-30 पैकेट एवं 30 वां बोरी में 33 पैकेट कुल 903 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। अवैध गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर मध्य प्रदेश ले जाना बताया। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 903 पैकेट में कुल 9 क्विटंल 03 किलो ग्राम गांजा जप्त कर उनके खिलाफ 20बी NDPS एक्ट के तहत थाना सिंघोडा में कार्यवाही की जा रही है।


Popular posts
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image
अवैध होर्डिंग के खिलाफ निगम करेगा कार्रवाई, आयुक्त रघुवंशी ने दिए निर्देश
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image