Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : सिंधी साहित्य जगत के सिरमौर सदाहयात शायर नारायण श्याम की 98 जयंती के अवसर पर भोपाल की संस्था सिंधु [ साहित,कला एवं संस्कृती जो झरणों ] द्वारा बुधवार दिनांक 22 जुलाई 2020 की संध्या 7.45 पर फेस बुक पर अ.भा. सिंधी मुशायरे का गरिमामय आयोजन किया गया।
रायपुर के जाने माने शायर राजकुमार मसंद "राज" ने ये बताया कि सिंधु द्वारा विगत 31 वर्षो से प्रति वर्ष सदाहयात शायर नारयण श्याम की स्मृति में मुशायरे का आयोजन कर उन्हे श्रृदा-सुमन् अर्पित किये जाते हैं।मुशायरे में सर्वश्री डा.विनोद आसूदाणी नागपुर, राजकुमार मसंद "राज" रायपुर, डा.नादिया मसंद इंदौर ,द्रौपदी चंदनाणी शोभा लेखवाणी ,हर्षा मूलचंदाणी, नारी लच्छवाणी ,भॻवान ॿाॿाणी,कन्हैया लाल मोटवाणी ,ओम टहिल्याणी, कन्हैयो शेवाणी आदि ने नारायण श्याम की गज़लों के साथ स्वरचित गज़लें पेश की।
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक दिलीप लालवानी ने नारायण श्याम की गज़ल को अपनी दिलकश मधुर आवाज़ में प्रस्तुति किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं सफल संचालन द्रौपदी चंदनाणी एवं भुवन चंदनाणी ने अपने अनोखे अंदाज़ में किया।
संस्था के श्री नारी लच्छवाणी ने बताया कि विगत 31 वर्षों यह कार्यक्रम हाल में किया जाता रहा है किन्तु लाक डाउन के चलते शासन की अनुमती न मिलने के कारण इस बार कार्यक्रम आन लाईन करना पड़ा,आगे भी इसी तरह आयोजन किये जायेंगे।लच्छवानी जी बताया कि यह हर्ष का विषय है कि सिंधु से प्रेरित होकर इंदौर के साहित्य प्रेमी श्री नमोश तलरेजा एवं साथियों ने भी सदाहयात शायर नारायण श्याम की स्मृति में कवि-सम्मेलन का गरिमामय आयोजन किया जिसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं।
उक्त सूचना हमे राजकुमार मसंद "राज" रायपुर 8435733116 द्वारा प्राप्त हुई है छत्तीसगढ़ विशेष आपके आग्रह पर ये सूचना देता है