रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से दर्जनों मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रदेश में आज 90 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6089 हो गई है।बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 6089 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4230 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 29 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 1799 मरीजों का उपचार जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज अभी तक रायपुर से 33, कवर्धा से 33, मुंगेली से 15, बिलासपुर से 5, कोरिया से 3 और धमतरी से 1 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।