जस्सा को छोड़ने के मामले में जांच हुई पूरी, 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती बड़ी कार्रवाई ---- जांच में सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जस्सा को छोड़ दिया था आबकारी और सट्टा की मामूली धारा लगा कर।


Report manpreet singh 


Raipur chhattisgarh VISHESH : जस्सा को छोड़ने के मामले में जांच हुई पूरी, 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हो सकती बड़ी कार्रवाई जांच में सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जस्सा को छोड़ दिया था आबकारी और सट्टा की मामूली धारा लगा कर। बगसेबनिया से 8 पुलिसकर्मियों के लाइन अटैच के मामले के बाद जांच पूरी हो गई है। जांच में सभी पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। कल आईजी के निर्देश के बाद आठों पुलिस कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। दरअसल इन पुलिसकर्मियों ने सतना के मोस्ट वांटेड अनूप जैसवाल उर्फ जस्सा को डेढ़ घंटे में मामूली धारा लगाकर छोड़ दिया था। पुलिसकर्मियों ने उसे आबकारी और सट्टा की मामूली धारा लगा कर छोड़ दिया था। इसके बाद थाना प्रभारी समेत 8 पुलिसकर्मी लापरवाही के चलते लाइन अटैच हुए थे। क्राइम ब्रांच एएसपी ने मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप दी है। इस मामले में पैसों के लेन-देन की भी बात सामने आ रही थी। बता दें 22 जुलाई को सतना के कुख्यात गांजा तस्कर और 50 हजार रुपए के इनामी अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा को बागसेवनिया पुलिस ने भी दो महिलाओं के साथ पकड़ा था। वह करीब 15 दिनों से अलकापुरी स्थित एक किराए के मकान में दोनों महिलाओं के साथ रह रहा था। बागसेवनिया पुलिस ने तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट और सट्‌टा पर्ची मिलने का केस दर्ज किया और डेढ़ घंटे बाद ही थाने से जमानत दे दी।


इसके चार दिन बाद ही सतना पुलिस ने जस्सा को उसके गैंग के साथ पकड़ा तो बागसेवनिया थाने की लापरवाही का खुलासा हुआ। गौरतलब है कि 26 जुलाई को सतना पुलिस ने जस्सा और उसकी गैंग को मुठभेड़ के बाद पकड़ा था। गैंग से 4 वाहनों में भरे 94 किलो 300 ग्राम गांजा, 315 बोर के दो कट्टे, दो जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, एक कारतूस, एक रिवॉलवर, तीन जिंदा कारतूस और 2.12 करोड़ नकद जब्त किए थे। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि 22 जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे बागसेवनिया पुलिस ने अलकापुरी स्थित किराए के मकान से पकड़ा था। कुख्यात तस्कर जस्सा से विस्तार में पूछताछ न करने को बड़ी लापरवाही मानते हुए बुधवार को डीआईजी इरशाद वली ने बागसेवनिया थाने के सात पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया था। इसके बाद बाग़सेवनिया थाना के थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया था। ये पुलिसकर्मी हो चुके हैं लाइन अटैच लाइन अटैच किये गये पुलिसकर्मियों में एसआई गजराज सिंह, हवलदारर धर्मेंद्र मिश्रा, सिपाही सुरेश विश्वकर्मा, राजेश निकुंब, पंकज शर्मा, दीपक और वर्षा गौतम शामिल हैं। इन सभी की प्राथमिक जांच एएसपी क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।


Popular posts
RAIPUR SPECIAL : दिनाक 08 मार्च को " मयूर वाटिका भू- कल्याण समिति " का सेजबहार में प्लाट स्थल पर बैठक का आयोजन किया गया
Image
रायपुर , पूर्व विधायक श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने करोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के प्राधिकारी के साथ मुख्यमंत्री सहयता कोष मे 10.00 लाख की राशि दी
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में रात को 03 बच्चों ने दम तोड़ा, वहीं चश्मदीद (बेमेतरा से आए बच्चों के परिजन) ने 07 मौतों का दावा किया - बिना ऑक्सीजन रेफर करने का आरोप, पुलिस के दखल से ढाई घंटे बाद शांत हुए लोग
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
मेहंदी’ फिल्म में रानी मुखर्जी के को-स्टार रहे फराज खान का निधन
Image