रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : टीकमगढ़, जिले के कैलपुरा गांव में राजस्व विभाग की टीम पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों के हमले के बाद पटवारी और आरआई को गांव से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। मामले को लेकर पुलिस ने गांव के 6 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं l मिली जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग की टीम शनिवार को बल्देवगढ़ थाना क्षेत्र के कैलपुरा गांव में जमीन के सीमांकन के लिए पहुंची थी। लेकिन यहां किसी बात को लेकर ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने पटवारी और आरआई पर हमला कर दिया। इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश देखकर दोनों गांव से जान बचाकर भाग निकले। फिलहाल पुलिस मामले में ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर कर्रवाई कर रही है।