रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : तखतपुर में हुई 50 गाय की मौत को पूर्व सीएम रमन सिंह दुखद और पीड़ा दायक बताया है। रमन सिंह ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। गायों की मौत मामले पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि रोका-छेका अभियान में लाए गायों की मौत हुई है। इस स्थान पर गायों के लिए चारा पानी की भी व्यवस्था नहीं थी। गर्भवती और स्वस्थ्य गायों की भी मौत हुई है।पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि नरवा गरवा घुरूवा योजना केवल कागजों पर है। सरकार अभी से सचेत हो जाए,कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गौठान समिति में शामिल किया गया है। जिन्हें प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया है।