Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 500 तक किया जा रहा है।
इस संबंध में परिजात दीवान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एम्स रायपुर ने आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक 500 बिस्तरों के संचालन के लिए चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी, अस्पताल परिचारक आादि की आवश्यकता होने के कारण चिकित्सालय ए-1 और बी-1 के आपरेशन थिएटर और स्त्री रोग विभाग के लेबर ऑपरेशन थिएटर में आपात चिकित्सा स्थिति को छोड़कर, सामान्य चिकित्सा स्थिति को पूर्ण रूप से बंद किया गया है। आपात चिकित्सा सुविधाएं पूर्व की तरह जारी रहेगी। यह आदेश 20 जुलाई से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।