रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : बलरामपुर, बलरामपुर रामानुजगंज जिले में 26 जुलाई से 2 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन किया गया है, इस दौरान जिले के सभी नगरीय निकायों और शंकरगढ़ ब्लाक में टोटल लॉकडाउन रहेगा, कलेक्टर ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। बलरामपुर जिले में कोविड 19 के लगातार बढते मामलों के बीच आखिरकार प्रशासन ने सभी नगरीय क्षेत्रों में पूर्ण लाॅकडाउन के आदेश जारी कर दिए हैं और अब इसे अमल में लाने के लिए प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई भी कर रही है। जिले में पहले शनिवार को एक दिन का पूर्ण लाॅकडाउन का आदेश जारी किया गया था लेकिन दो दिन में ही कोविड के प्रकरण में बढोत्तरी हुई और कई लोग संपर्क में भी आ गए हैं