Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :राजधानी रायपुर में आज डुमरतराई व रामसागरपारा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार ने कोरोना संक्रमण के फैलाव के रोकथाम हेतु निगम की टीम को निर्देश दिए। जिला व पुलिस प्रशासन की टीम की मौजूदगी में निगम के दल ने हिमालयन हाईट्स डुमरतराई परिसर एवं रामसागरपारा कर्मा स्कूल के आसपास सम्पूर्ण कंटेंमेन्ट जोन एरिया को तत्काल सीलबंद कर एंटी कोरोना वायरस स्प्रे अभियान चलाकर सेनेटाइज किया। वहाँ चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। लार्वा अभियान चलाया गया। यह क्रम अगले 14 दिनों तक जारी रहेगा।