वित्त मंत्री आज करेंगी राहत पैकेज के दूसरे चरण का एलान


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह









 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : The Union Minister for Finance and Corporate Affairs, Smt. Nirmala Sitharaman holding a press conference to announce the details of economic package, in New Delhi on May 13, 2020.  कोरोना काल में 130 करोड़ भारतीयों के भविष्य को संवारने वाला आर्थिक पैकेज के दूसरे चरण का विवरण आज मिलेगा. आज वित्त मंत्री 20 लाख करोड़ के पैकेज के दूसरे चरण की जानकारी देश को देंगी. पहले चरण में नौकरी पेशा से लेकर छोटे उद्योगों तक राहत देने की कोशिश की गई. बुधवार को सरकार ने पैकेज के बारे में बताया तो बाजार भी खुशी से झूम उठा.





आज सबकी नजरें 130 करोड़ भारतीयों के भविष्य को संवारने वाले पैकेज के दूसरे चरण की जानकारी पर टिकी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर जब बुधवार को देश के सामने आए तो उनका एजेंडा साफ था कि नौकरी पेशा की जेब में ज्यादा पैसे हों. लघु और कुटीर उद्योगों के थम चुके पहिए फिर रफ्तार पकड़ सकें.

नौकरी पेशा लोगों के लिए क्या एलान हुए
आपकी सैलरी से PF 12% की बजाए 10% कटेगा, इससे कर्मचारी को 4% ज्यादा सैलरी मिलेगी. कंपनी को भी PF का हिस्सा 10% ही देना होगा. सरकार का दावा है कि इससे अगले तीन महीने में 6 हजार 750 करोड़ की नकदी बढ़ेगी. 6.5 लाख कंपनियों के 4.3 करोड़ कर्मचारियों को फायदा होगा लेकिन सरकारी कर्मचारियों को 12% ही PF देना होगा. सरकार भी अपना 12% का हिस्सा देती रहेगी.


और क्या एलान किए गए?
सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की तारीख भी 30 नवंबर तक बढ़ा दी है. सरकार ने उन कर्मचारियों का भी ख्याल रखा है जो गैर वेतन भोगी हैं और इनकम टैक्स देते हैं. एसे लोगों के लिए TDS 25 फीसदी कम कर दिया गया है. यानी पहले अगर 100 रुपये TDS कटता था तो अब 75 रुपये कटेगा.

इसमें कॉन्ट्रेक्ट पर काम करने वाले, प्रोफेशनल फीस लेने वाले, ब्याज दरें, किराया, कमीशन या ब्रोक्रेज लेने वाले शामिल हैं. ये टैक्स दरें अलग अलग होती हैं. ये कटौती आज से 31 मार्च, 2021 तक लागू रहेगी. सरकार के मुताबिक इससे 50 हजार करोड़ की नकदी का प्रवाह बढ़ेगा.


MSME सेक्टर के लिए क्या एलान हुए?
12 करोड़ लोगों को रोजगार देने वाले सेक्टर के लिए 3 लाख करोड़ के कर्ज का एलान किया गया. वित्त मंत्री ने एलान किया कि MSME सेक्टर में 100 फीसदी गारंटी फ्री कर्ज दिया जाएगा. 4 साल के लिए कर्ज मिलेगा, पहले साल मूलधन देने की जरूरत नहीं होगी. इससे 45 लाख MSME को फायदा होगा. इसके साथ ही 200 करोड़ तक की सरकारी खरीद के लिए ग्लोबल टेंडर नहीं जारी होंगे. 200 करोड़ तक के काम भारतीय MSME कंपनियों को मिलेंगे.


बदल गई MSME सेक्टर की परिभाषा
इतना ही नहीं सरकार ने MSME सेक्टर की परिभाषा भी बदल दी. पहले 25 लाख तक निवेश वाले सूक्ष्म उद्योग में आते थे अब 1 करोड़ तक निवेश वाले सूक्ष्म उद्योग में आएंगे. पहले 5 से 10 करोड़ तक निवेश वाले मध्यम उद्योग थे, अब 10 से 20 करोड़ तक निवेश वाले मध्यम उद्योग माने जाएंगे







Popular posts
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image