पुलिस पर तेजाब भरी बोतलें फेंकने वाले - कोरोना वॉरियर्स पर हमले में अब तक 20 गिरफ्तार


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : कानपुर, उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वॉरियर्स पर हमले के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. उपद्रवियों के खिलाफ गंभीर धाराओं और एनएसए के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने अब तक 20 हमलावरों गिरफ्तार किया है. उपद्रवियों की पहचान और धरपकड़ का सिलसिला जारी है.बता दें बजरिया थाना क्षेत्र में परिवार को क्वॉरंटीन कराने गई टीम पर हुआ था. हमले के बाद 200 से अधिक लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज कराया था. घटना के बाद से ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है और लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है.




इन धाराओं में दर्ज हुआ है केस


कार्रवाई के संबंध में गुरुवार को कानपुर के डीएम ब्रह्मदेव तिवारी ने कहा कि घटना में शामिल 10 लोगों की तुरंत पहचान करते हुए गिरफ्तारी की गई है. बाकी की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. डीएम ने बताया कि इसमें आपदा प्रबंधन एक्ट, महामारी अधिनियम, आईपीसी की संगत धाराओं और एनएसए में मुकदमा दर्ज किया गया है


एफआईआर में पुलिस  ने बयां किया खौफनाक मंजर


उधर एफआईआर में पुलिस ने खौफनाक मंजर बयां किया है. आरोप है कि पुलिस पर तेजाब भरी कांच की बोतलें फेंकी गई थीं. इस हमले में पुलिसकर्मियों के कपड़े तेजाब से जले हैं. यही नहीं पुलिसकर्मियों पर बम और गोली भी चलाई गई. हमले में 2 पुलिसकर्मियों को चोटें आई थीं.


अवैध वसूली में नपे चौकी प्रभारी


उधर दूसरी तरफ एक अन्य मामले में डीआईजी, कानपुर ने चौकी प्रभारी रामादेवी को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल चौकी प्रभारी हरिओम पर आरोप लगा है कि एसेंशियल सर्विसेज के पास के लिए वह अवैध वसूली कर रहे हैं. इस संबंध में एक दलाल का पुलिस के नाम पर वसूली का वीडियो वायरल हुआ था. पता चला कि एसेंशियल सर्विसेज का पास बनवाने को सौ-सौ रुपए लिए जा रहे थे. मामले की जानकारी होने के बाद चौकी प्रभारी हरिओम गौतम को सस्पेंड कर दिया गया.



Popular posts
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
अवैध होर्डिंग के खिलाफ निगम करेगा कार्रवाई, आयुक्त रघुवंशी ने दिए निर्देश
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
हास्य केंद्र योग के दसवें स्थापना वर्ष में शामिल हुए विधायक कुलदीप जुनेजा
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image