रिपोर्ट मनप्रीत सिंग
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : शराब की दुकानों को खोलने को लेकर मंत्री लखमा का बयान, कहा- 'कल होगा फैसला' कहा- 'मुख्यमंत्री से और अन्य लोगों से चर्चा के बाद लिया जायेगा निर्णय।' कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए देश भर में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अब छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानों को खोलने को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। इसी बीच आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि- 'शराब दुकान कैसे खोलना है और कब से खोला जाना है, इस पर फैसला कल लिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इसे लेकर मुख्यमंत्री से और अन्य लोगों से चर्चा के बाद निर्णय लिया जायेगा। मीडिया से बातचीत के दौरान कवासी लखमा ने कहा है कि- 'हमारी सरकार ने शराब दुकान को 3 मई तक बंद किया था, ये फैसला हमने जनता के हित को देखते हुए लिया था, अब दुकान को कब से खोलना है, इस पर सभी से चर्चा की जायेगी, मुख्यमंत्री से चर्चा की जायेगी, कल हम बतायेंगे कि शराब दुकान को कब से और कैसे खोलना है।'