केंद्रीय गृहमंत्रालय का जारी किया आदेश , सभी सार्वजनिक स्थानों पर इन निर्देशों का पालन करना अनिवार्य - अब किसी भी दुकान में 5 से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे खड़ा, ऐसा हुआ तो दुकानदार पर होगी कार्यवाही


रिपोर्ट मनप्रीत सिंह


रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : लॉकडाउन में मिली छूट को लेकर गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है। मंगलवार को यह जानकारी मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्यसलिला श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि अब किसी भी दुकान पर 5 से ज्यादा लोगों को खड़ा होने नहीं दिया जाएगा। यह दुकानदार को सुनिश्चित करना होगा। ऐसा न होने पर कार्रवाई होगी।





मास्क और सैनेटाइजर उपलब्ध कराना ऑफिस की जिम्मेदारी 
गृह मंत्रालय की ओर से संयुक्त सचिव पुण्य सलिला ने बताया कि जो आफिस खुल गये हैं वहां कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग जरूरी है. विभाग के अध्यक्ष इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मास्क और सैनेटाइजर उपलब्ध रहे. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन हो. कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना आवश्यक है.शादी विवाह के मौके पर 50 लोगों से ज्यादा की उपस्थिति संभव नहीं वहीं अंतिम संस्कार में 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी.











ANI
 

@ANI



 




 

The offices that are operational now must ensure thermal scanning of employees.The incharge must ensure sufficient availability of face masks&sanitisers. Social distancing norms must be followed. Employees must be registered on Aarogya Setu app:Joint Secy,Ministry of Home Affairs
















 


72 people are talking about this


 






 



 






सार्वजनिक स्थानों पर इन निर्देशों का पालन करना अनिवार्य



  • सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना जरूरी है।

  • दो गज की दूरी बनाए रखना होगा।

  • सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अपराध होगा।

  • शराब, पान-तंबाकू आदि का सेवन सावर्जनिक स्थानों पर करना प्रतिबंधित है।

  • दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

  • दुकानों पर 5 से ज्यादा लोग नहीं रह सकते

  • विवाह समारोह में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते।

  • अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग नहीं हो सकते।


कार्य स्थल के लिए इन नियमों का पालन करना होगा



  • सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है।

  • कार्यालय को हमेशा सैनिटाइज करवाना होगा।

  • हैंडवाश की सुविधा उपलब्ध करना अनिवार्य है।

  • काम की शिफ्टों के बीच अंतराल होना चाहिए।

  • सभी को अलग-अलग लंबा ब्रेक दिया जाना चाहिए।

  • सभी कर्मचारियों के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी है।



Popular posts
जल्द ही आप लगवा सकेंगे मनपसंद टीका, विदेशों में बनी वैक्सीन आयात करेगी सरकार
Image
स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स से बचने के लिए डाइट में लें विटामिन ई का करे प्रयोग
Image
ईद-उल-अजहा पर्व पर आज विधायक कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ विशेष के सम्पादक मनप्रीत सिंह ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते कहा कि ईद-उल-अजहा पर्व हमे भाईचारा एवं एकजुटता का संदेश देता है
Image
शरीर को डिटॉक्स करने का एक बेहतरीन तरीका, तलवों पर एक खास तरह की मिट्टी लगाना,
Image
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज से पंजीयन शुरू - ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Image
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, व्यापक स्तर पर ‘लॉकडाउन’ लगाने का विचार नहीं - महामारी की रोकथाम के लिये केवल स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के कदम उठाये जाएंगे
Image
कब्ज के लिए रामबाण दवा है सेंधा नमक, ऐसे करें सेवन
Image
राष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ ने घर पर ही रहकर ज़ूम मीटिंग कर ऑनलाइन घर पर ही एक दूसरे के सहयोग से मनाए हनुमान जन्मोत्सव
Image
सर्दियों में सॉफ्ट और खूबसूरत स्किन के लिए फॉलो करें ये जरूरी टिप्स, कोमल बनेगी त्वचा, ग्लो रहेगा बरकरार
Image
रायपुर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में ​राजधानी रायपुर समता कॉलोनी निवासी युवक पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की बात करते हुए ​रायपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
Image