उल्लेखनीय है कि राजस्थान के कुछ स्थानों पर कोरोना का भारी प्रकोप है। अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी लॉकडाउन के बीच शराब बिक्री पर रोक लगी हुई है। इस बीच राजस्थान के सांगोद क्षेत्र के कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर शराब की दुकानें खोलने के अनुरोध किया है। कांग्रेस विधायक ने पत्र में कहा कि शराब की दुकानों के न खुलने से अवैध शराब का धंधा और बिक्री बढ़ रही है। शराब का धंधा करने वालों के लिए ये स्वरोजगार योजना है और पैसा कमाने का सुनहरा अवसर भी। बाजार में शराब की काफी मांग है। लॉकडाउन में शराबबंदी के दौरान सरकार के राजस्व को बहुत नुकसान हो रहा है और शराब पीने वालों के स्वास्थ्य के लिए भी ठीक नहीं है। विधायक ने आगे लिखा कि शराब बदनाम है, इसलिए केंद्र सरकार इसके बिक्री की छूट नहीं देगी। राज्य सरकार को ही फैसला लेना होगा। शराब दुकानों के न खुलने से राज्य की अर्थव्यवस्था की कमर टूट गई है। इस कारण राज्य भर में अवैध देशी शराब बनाकर बेची जा रही है। विधायक ने कहा कि जब शराब से हाथ धोने से कोविड-19 वायरस साफ हो सकता है तो इसके सेवन से निश्चित रूप से गले से वायरस भी साफ हो जाएगा। सरकार शराब दुकानों को खोलने की अनुमति दे।
कांग्रेस विधायक ने कहा- यदि गले में कोरोना वायरस होगा तो शराब पीने से साफ हो जाएगा
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ विशेष : जयपुर ,कोरोना लॉकडाउन के बीच राजस्थान के एक कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने मांग उठाई कि राज्य सरकार स्वमेव निर्णय लेते हुए शराब दुकानों को खोलने की अनुमति दे। इससे अवैध शराब बिक्री पर रोक लगेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि गले में कोरोना वायरस होगा तो शराब पीने से साफ हो जाएगा।